क्राइम
नोएडा के सोरखा में शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग करते सेल्स मैन रंगे हाथो पकड़े गए
रिपोर्ट :प्रदीप कुमार

नोएडा: आबकारी आयुक्त महोदय के निर्देशों के क्रम में आज दिनाँक 10/06/2023 को बीयर दुकान सोरखा व देशी शराब दुकान सोरखा पर टेस्ट परचेज में ओवर रेटिंग पाए जाने पर दोनों विक्रेताओ क्रमशःगुलाब सिंह पुत्र विनोद कुमार व लोकेश कुमार पुत्र टीकाराम के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया एवम अनुज्ञापी के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया