जशपुरनगर | जशपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र के पुरानी टोली में एक नाबालिग 9वीं की छात्रा ने अपने घर में देर रात फांसी लगा ली। घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया हैं।मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की अपने घर के एसबेस्टस में लगे लोहे के पाइप में दुपट्टा डाल फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने के बाद माता पिता ने मिलकर लड़की को नीचे उतारा व जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।