
नोएडा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्षसमेत कई बड़े नेताओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाते पुलिसकर्मी। लगातार निगाहे टिकी सुरक्षा में कोई परिंदा भी पर नही मार सकता जब सख्ती इतनी मजबूत हो तो आखिर नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेशो की अवेहलना करते नजर आए आज कल डिजिटल जमाना तो है लेकिन उसके साथ साथ रील देखने का भी समय है हर दूसरा व्यक्ति रील्स देखने और बनाने में रुचि रखता है इसके साथ साथ सरकारी महकमे में भी कोई कमी देखने को नही मिलेगी सरकारी कर्मचारी भी काम कम और रिल्स देखने में जायदा व्यस्त दिखाई देते हैं