कहां है मॉडल दिव्या की लाश? पुलिस ने यहां जाकर की तलाश; लेकिन अभी तक हाथ खाली
मॉडल दिव्या पाहुजा के शव की तलाश में 45 गोताखोरों की टीम पटियाला में भाखड़ा नहर में दिन भर जुटी रही। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पटियाला के राजपुरा, गंडाखेड़ी, घन्नौर, पसियाना, समाना में तलाशी अभियान चलाया गया।
गुरुग्राम के होटल में मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या के तार पटियाला से जुड़ने के बाद पुलिस ने शनिवार को गोताखोरों की मदद से भाखड़ा नहर में शव की तलाश के लिए अभियान शुरू किया। इस अभियान में कुल 45 गोताखोरों की टीम दिन भर जुटी रही।
राजपुरा, घन्नौर, गंडाखेड़ी, पसियाना व समाना में नहर में मॉडल के शव की तलाश की गई। फिलहाल गोताखोरों को कोई सफलता नहीं मिली। ड्राइवर्स क्लब के प्रधान शंकर भारद्वाज के मुताबिक रविवार को पातड़ां व खन्नौरी में नहर में शव की तलाश की जाएगी।
गौरतलब है कि गुरुग्राम के होटल में मॉडल की हत्या के बाद लाश को बीएमडब्लयू गाड़ी में डालकर ले जाया गया था। वही बीएमडब्लयू गाड़ी बीते दिनों पटियाला में नए बस स्टैंड की पार्किंग में खड़ी मिली थी। इसकी पिछली सीट के नीचे बिछे पायदान पर खून के धब्बे भी मिले थे, लेकिन लाश नहीं मिली। साथ ही एक एनक भी मिली थी।
पटियाला पुलिस को शक है कि हो सकता है कि होटल मालिक के साथियों ने मॉडल की लाश को भी भाखड़ा नहर में ही फेंक दिया हो। इसके चलते भाखड़ा नहर में तलाश की जा रही है। क्लब प्रधान शंकर भारद्वाज ने बताया कि बड़ी नदी में भी तलाश की गई है, लेकिन वहां भी लाश नहीं मिली है। उधर, डीएसपी (डी) सुख अमृत सिंह रंधावा ने कहा कि तलाश जारी है। पुलिस हर तरह से मुस्तैद है।