दादरी पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 22 एटीएम कार्ड व 01 लाख 05 हजार रूपये नकद बरामद।
रिपोर्ट : नीतीश भाटी
ग्रेटर नोएडा ( नीतीश भाटी ): थाना दादरी पुलिस द्वारा दिनांक 04.07.2023 को एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी करने वाले एक अभियुक्त आमिर सैफी पुत्र शमशाद उर्फ शौकीन को बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेन्स के माध्यम से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर पीएनबी बैंक एटीएम रेलवे रोड के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 22 एटीएम कार्ड व 01 लाख 05 हजार रूपये नकद बरामद किये गये है।
*अपराध करने का तरीका-*
अभियुक्त से बरामद एटीएम कार्ड व रूपये के बारे पर पूछताछ पर बताया कि ये सभी एटीएम मैंने अपने साथी आबिद पुत्र युसुफ नि0-ए – 01 कालोनी जलालपुर रोड मुरादनगर गा0बाद के साथ मिलकर बदले थे। आबिद मेरा जीजा लगता है और हम दोनो साथ मिलकर मौका पाकर एटीएम में आये लोगो को बहला फुसलाकर पहले उनका एटीएम पिन देख लेते है और फिर उनका एटीएम लेकर अपने पास रखे एटीएम से बदल देते है उसके बाद हम उस एटीएम कार्ड से कैश निकाल लेते है और बचे हुई एटीएम की लिमिट से अलग अलग जगह से शॉपिंग करते है मेरा साथी आबिद अभी गाजियाबाद जेल में है इसलिए मैं अकेले ही एटीएम बदले आ गया था। हम दोनो ने नोएडा गाजियाबाद दिल्ली एनसीआर में अलग अलग जगह से करीब 100 से अधिक लोगों के एटीएम बदले थे और कड़ाई से पूछने पर बताया कि सर हमने दादरी क्षेत्र से भी कई बार लोगो के एटीएम बदले है परन्तु अब से करीब एक साल पहले इसी पीएनबी बैंक के एटीएम से एक व्यक्ति का एटीएम बदला था जिसके एटीएम से हमने कई दिन तक एटीएम कार्ड की लिमिट के हिसाब से कैश निकाला व शॉपिंग की जो पैसा एटीएम से हम दोनो ने निकाला था। वह हमने आपस में आधा आधा बाँट लिया था जो रूपये मुझसे मिले है ये उसी एटीएम से निकाले हुए रूपयो मे से बचे हुए है। उक्त घटना के संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0-623/22 धारा 420/406 भादवि पंजीकृत है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
आमिर सैफी पुत्र शमशाद उर्फ शौकीन नि0- फ्लैट न0- 164 खन्ना नगर कालोनी थाना अंकुर नगर जिला गाजियाबाद उम्र- 23 वर्ष
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 623/2022 धारा 420/406/411 भादवि थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 358/2023 धारा 414 भादवि थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ।
3.मु0अ0सं0 633/2021 धारा 379/411/419/420/34 भादवि थाना टीला मोड कमिश्नरेट गाजियाबाद ।
4.मु0अ0सं0 519/2022 धारा 420 भादवि थाना खोडा कमि0 गाजियाबाद ।
5.मु0अ0सं0 162/2023 धारा 379 भादवि थाना दयालपुर दिल्ली ।
6.मु0अ0सं0 162/2022 धारा 379 भादवि थाना भजनपुरा दिल्ली ।
7.मु0अ0सं0 388/2023 धारा 379 भादवि थाना वजीराबाद दिल्ली ।
8.मु0अ0सं0 791/2023 धारा 379 भादवि थाना आदर्श नगर दिल्ली ।
9.मु0अ0सं0 468/2023 धारा 379/420 भादवि थाना वजीराबाद दिल्ली ।
10.मु0अ0सं0 147/2023 धारा 379 भादवि थाना आनन्द पर्वत दिल्ली ।
*बरामदगी का विवरण*
01 लाख 05 हजार रूपये,
विभिन्न बैंको के 22 एटीएम कार्ड,