गौर सिटी के नजदीक एनसीआर स्पोर्ट्स ग्राउंड नोएडा में टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की घोषण की गई
नोएडा रिपोर्ट: प्रदीप कुमार
नोएडा (प्रदीप कुमार ): आयोजक के अनुसार एनसीआर टी 20 कप के आयोजन का उद्देश्य युवाओं में क्रिकेट और खेल भावना को बढ़ावा देना है इस टूर्नामेंट के आयोजक 100 स्पोर्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड है जबकि प्रायोजक कई अन्य कंपनियां हैं इस टूर्नामेंट में क्रिकेट जगत के राष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे आयोजन समिति के अनुसार इंडिया प्लेयर ऋषि धवन , एवम आईपीएल के वैभव अरोड़ा,अब्दुल समर,उदयवीर सिंह,अभिषेक शर्मा एवम ललित यादव हिस्सा लेंगे। बाकी 10 टीमें भी क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी जिसमे 23 मैच होंगे इस मैच का प्रसारण ओटीटी प्लेटफार्म पर होगा आयोजक समिति में मूलरूप से जतिन भारद्वाज,रवेंद्र भाटी,विनोद चौहान,अतुल त्यागी, रोशी कांत शर्मा, दीपक यादव आदि सम्मलित है जो सफलता में लगातार मेहनत कर रहे हैं