28th April 2025

उत्तर प्रदेश

मुरादनगर : तथाकथित पत्रकार की दबंगाई, वायरल वीडियो के बाद हुई FIR दर्ज

ब्यूरो न्यूज़

गाजियाबाद के कस्बा मुरादनगर मे सोशल मीडिया पर मारपीट की वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने तथाकथित पत्रकार युसुफ खान उर्फ वाईके राजपूत पर एफआईआर दर्ज की गई। फेसबुक व एक्स (ट्वीटर) जैसी सोशल मीडिया पर मारपीट की वीडियो जमकर वायरल हुई थी जिसका कुछ हिंदू संगठनो ने भी सोशल मीडिया पर जमकर विरोध किया। पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मामले की जांचकर तुरंत युसुफ खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। आपको बता दे कि सोमवार शाम को आमिर वीडियो जर्नलिस्ट नामक एक्स (ट्वीटर) पर एक वीडियो समेत एक पोस्ट वायरल हुई जिसमे तथाकथित पत्रकार युसूफ खान उर्फ वाईके राजपूत अपने दो-तीन साथियो नाम पता अज्ञात संग एक व्यक्ति को गंगनहर नाव पर सवार लड़के को पीट रहा है। बताया जा रहा है कि जिस लड़के पर युसूफ चौधरी ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ रहा है उसको गंगनहर पर तैनात गोताखोरो ने डूबने से बचाया था। घाट पर लोगो ने बताया कि यह घटना कुछ दिन पुरानी है जिसमें तथाकथित पत्रकार युसुफ खान ने लड़के को मारा-पीटा ही नही बल्कि गाली के साथ-साथ धमकी भी दी थी। इस वीडियो पर कुछ हिंदू संगठनों ने रोष जताते हुए सोशल मीडिया पर जमकर वायरल की। वही दूसरी ओर एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने युसूफ खान उर्फ वाईके राजपूत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close