उत्तर प्रदेशक्राइम
ससुराली बने दानव: सिंदारे में कम सामान आने पर विवाहिता की पीटकर हत्या, आखिरी बार भाई से बयां की थी अपनी पीड़ा
सोनम (29) की पीटकर हत्या कर दी।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के मिशलगढ़ी में ससुरालियों ने मायके से सिंदारे में कम सामान आने पर सोनम (29) की पीटकर हत्या कर दी। सोनम के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। सोनम का भाई सतेंद्र सोमवार को सोनम के घर सिंदारा लेकर पहुंचा था। ससुरालियों के ताने के डर से उसने वह लेने से मना किया था लेकिन सतेंद्र उसे समझाकर देकर चला गया। सतेंद्र का कहना है कि उसके जाने के बाद सोनम के ससुर राजपाल नागर ने फोन कर जानकारी दी कि बहू की तबीयत बिगड़ गई है और अस्पताल में भर्ती है। वहां जाकर पता चला कि उसकी बहन की मौत हो गई है।