नोएडा सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में पकड़ा अवैध पटाखों का जखीरा, लाखो में है कीमत 3 गिरफ्तार
नोएडा : धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा( धर्मेंद्र शर्मा ): दिनाँक 19/10/2024 को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से एसएनजी होटल एल-107, सेक्टर-11 नोएडा के कमरा नं0-103 से त्यौहारो के सीजन में प्रतिबन्धित पटाखो की अवैध रुप से बिक्री करने वाले तीन शातिर अभियुक्त 1.अभिनय पुत्र रामप्रताप 2.अमन पुत्र रामप्रताप 3.केशव चौधरी पुत्र संजय को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 05 कट्टे अवैध पटाखे बरामद हुए है।
*अपराध करने का तरीकाः*
अभियुक्तों द्वारा अवैध तरीके से दीपावली के त्यौहार में सस्ते दामो पर अवैध पटाखे खरीदे जाते है और उनको ज्यादा दामों पर बेचकर मुनाफा कमाया जाता है।
*पूछताछ का विवरणः*
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि जो पटाखे हम लोगो से बरामद हुए है यह हमने सस्ते दामो पर खरीदे थे और दीपावली के त्यौहार पर 10 गुना से भी अधिक दामों पर पटाखो को बेचकर हम मुनाफा कमाते है। हमने होटल मालिक से उक्त व्यापार करने के लिए एक कमरा अधिक रेट पर लिया था। उपरोक्त कार्य में हम विगत कई वर्षाे से संलिप्त है। एनसीआर में प्रदूषण के सम्बन्ध में लगातार प्रचलित कार्यवाही एवं प्रतिबन्ध के उपरान्त भी इस प्रकार के कृत्य हम केवल आर्थिक लाभ के लिये करते है।