13th October 2024

देश
Trending

कानपुर:आग की चपेट में आने से 6 कॉम्प्लेक्स की करीब 800 दुकानें पूरी तरह से जलकर राख

कानपुर के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट में भीषण आग, सेना ने संभाला मोर्चा

 उत्तर प्रदेश के कानपुर में अनवरगंज थाना क्षेत्र के बासमंडी स्थित ए.आर. टावर (रेडीमेड मार्केट) में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी। कानपुर कमिश्नर बीपी जोगदंड ने मौके पर पहुंच अपने हाथों में कमान ली।

सेना, एयरफोर्स, पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान मोर्चा संभाले हुए है। कानपुर, उन्नाव, लखनऊ समेत आस-पास के कई जिलों की 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। होलसेल मार्केट में लगी आग 21 घंटे बाद भी नहीं बुझाई जा सकी है। ग्राउंड फ्लोर में लगी आग अभी बुझी नहीं है।

फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है। बेसमेंट में करीब 5 फीट तक पानी भरा गया है, उसे निकालने के लिए नगर निगम की गाड़ी पहुंची है। कॉम्प्लेक्स में रुके एक शख्स के मिसिंग होने की जानकारी सामने आई है। एआर टावर में काम करने वाले ज्ञान चंद लापता हैं। उनकी पत्नी का कहना है कि अभी उनका पता नहीं चल सका है। ज्ञान चंद से साथी ने बताया कि हम 6-7 लोग चौथे फ्लोर पर रात 12 बजे सोने गए थे। एक बजे के बाद आग लगी। आग लगने के बाद हम सभी बाहर आ गए। लेकिन, 40 साल के ज्ञान का पता नहीं चल रहा है। ज्ञान की तलाश के लिए फायर फाइटर्स ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ मास्क लगाकर AR टावर में घुसे हैं।

सेना के साथ एयर फोर्स की टीम भी आग पर काबू पाने में जुटी है। कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी और DM मौके पर मौजूद हैं।मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे। उन्होंने कहा- मामले की उच्चस्तरीय जांच कराएंगे। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। नुकसान का आकलन कराया जाएगा। इसके बाद सरकार मुआवजे का ऐलान करेगी।

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा –

एक किलोमीटर के एरिया को सील किया
कानपुर बांसमंडी में अग्निकांड के चलते करीब 1 किमी का दायरा सील कर दिया गया है। कोपरगंज चौराहा, बांसमंडी चौराहा और डिप्टी पड़ाव चौराहा से बांसमंडी कपड़ा बाजार को जाने वाले सभी रास्तों को बैरिकेड कर दिया गया है।

आग ने बैंक को भी अपनी चपेट में ले लिया है। स्थानीय व्यापारी ने बताया कि 800 से ज्यादा दुकानें जल गयी हैं। आग से 20 अरब यानी दो हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close