24th October 2024

क्राइम

बाइक बोट के सीएमडी समेत तीन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

रिपोर्ट : नीतीश भाटी

दादरी। बाइक बोट कंपनी के सीएमडी समेत तीन पर धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित ने लखनऊ कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। वहां से दादरी कोतवाली में एफआईआर स्थानांतरित कर दी गई है। पीड़ित ने 5 साल पहले 4.34 लाख रुपये का निवेश किया था। कंपनी ने प्रतिमाह लाभ देने का वादा पूरा नहीं किया। दादरी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
लखनऊ के अकबरनगर निवासी मुसद्दीन आरिफ खान का आरोप है कि पांच साल पहले गर्वित इननोटिव प्रमोटर्स लिमिटेड के एजेंट आलोक शुक्ला ने उन्हें कंपनी की जानकारी दी थी। कंपनी में निवेश करने पर प्रतिमाह लाभ देने का लालच दिया था। कंपनी के सीएमडी संजय भाटी से फोन पर बात कराई थी। उसके बाद पीड़ित ने कंपनी में 4.34 लाख रुपये का निवेश किया, लेकिन कोई लाभ नहीं दिया गया। निवेश की रकम वापस मांगी तो फर्जी चेक दे दिए। पीड़ित ने लखनऊ महानगर कोतवाली में कंपनी, सीएमडी व एजेंट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना स्थल दादरी होने के कारण जांच को दादरी कोतवाली में ट्रांसफर किया गया है। अहम है कि बाइक बोट कंपनी के सभी मामले की जांच ईओडब्ल्यू मेरठ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close