कानपुर : जिलाधिकारी विशाख द्वारा कानपुर नगर के समस्त प्रवेश मार्गो के सौन्दर्यीकरण हेतु प्राधिकरण सभागार में नगर आयुक्त शिवशरणप्पा लोक निर्माण विभाग,केस्को, एन एच ए आई कानपुर स्मार्ट सिटी आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। आई आई टी, कानपुर के प्रोफेसर सत्यकी राय द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया गया।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निम्न लिखित निर्देश दिये गये
• कानपुर नगर के प्रवेश मार्गो के सौन्दर्यीकरण हेतु जिलाधिकारी द्वारा आई आई टी कानपुर अर्बन प्लानिंग डिपार्टमेण्ट से समन्वय स्थापित कर विस्तृत कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत किये जाने के दिये गये निर्देश।
• जिलाधिकारी द्वारा उक्त कार्य के प्रथम चरण में कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा गंगापुल पर निर्मित जाजमऊ प्रवेश द्वार के समीप गंगा पुल पर समुचित प्रकाश व्यवस्था की स्थापना हेतु फीजिबिलिटी एनालिसिस प्राधिकरण द्वारा एन एच ए आई से समन्वय स्थापित कर कराये जाने के दिये गये निर्देश।
• प्राधिकरण द्वारा निर्मित जाजमऊ प्रवेश मार्ग के दोनों तरफ पूर्व में स्थापित प्लांटेशन के स्थान पर अन्य प्रजाति के पौधों को भी लगाया जाये जो समय के साथ खराब न हो एवं दिखने में आकर्षक लगे।
• जिलाधिकारी द्वारा जाजमऊ के समीप नगर निगम द्वारा पूर्व से स्थापित विश्वकर्मा द्वार के सौन्दर्यीकरण कराये जाने हेतु नगर निगम को निर्देशित किया गया। विश्वकर्मा द्वार के दोनो तरफ स्थित यातायात द्वीप को थीम के आधार पर प्राधिकरण के माध्यम से विकसित कराने के निर्देश दिए गए।
• जाजमऊ चौराहे से लेकर कैण्ट द्वार तक रोड के किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने हेतु नगर निगम को अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये तथा जाजमऊ पुलिस चौकी के सामने ओवर ब्रिज के नीचे चौराहें पर फसाड लाईटिंग रंग-रोगन आदि कराये जाने के निर्देश दिये गये।
• कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त मार्ग पर सेन्ट्रल डिवाइडर तथा प्रकाश अलंकरण का कार्य कराया जायेगा।
• जिलाधिकारी द्वारा मार्ग का चौड़ीकरण फुटपाथ और उद्यानिक कार्य नगर निगम द्वारा सम्पादित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उपरोक्त मार्ग पर फुटपाथ एवं वाहन पार्किग ,टैम्पो स्टैन्ड बनाये जाने हेतु स्थल नगर निगम द्वारा चिन्हित किये जाने के दिये निर्देश।
• उक्त मार्ग पर लगे बिजली के खम्बों की शिफ्टिंग केस्को द्वारा कराये जाने के दिये निर्देश।
• जिलाधिकारी द्वारा उक्त मार्ग पर प्राइवेट व्यक्तियों/कम्पनियों द्वारा बिना अनुमति लगाये गये विज्ञापन की होर्डिग, मोबाइल टॉवर आदि हटाये जाने हेतु नगर निगम को निर्देशित किया गया।
• नगर निगम द्वारा रोड का एक विस्तृत ले-आउट तैयार कर उपरोक्त कार्यो को सम्पादित कराया जायेगा।
• कैण्ट एरिया के अन्तर्गत कैण्ट बोर्ड द्वारा प्रकाश व्यवस्था का कार्य कराया जायेगा तथा इण्टर लॉकिंग आदि का कार्य भी कैण्ट बोर्ड द्वारा कराया जायेाग। इण्टर लॉकिंग कराये जाने वाले स्थल का चिन्हांकन नगर निगम द्वारा कराया जायेगा।
• उपरोक्त मार्ग पर बस स्टैण्ड, आटो, ई-रिक्शा आदि के पार्किंग के लिये समुचित व्यवस्था नगर निगम द्वारा कराया जायेगा।
• गंगा पुल से उन्नाव की तरफ सेन्ट्रल डिवाइडर व आस-पास की जगह पर सौन्दर्यीकरण हेतु उद्यानिक कार्य एन एच ए आई द्वारा कराया जायेगा।
•आई आई टी के साथ मिलकर स्थलीय निरीक्षण आगामी सप्ताह में किया जायेगा।