डीह (रायबरेली)। थाना क्षेत्र में शनिवार को आम के बंटवारे के विवाद में भतीजे ने लाइसेंसी बंदूक से चाचा पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। फायरिंग में चाचा के जांघ व पैर के निचले हिस्से के पास दो गोली लगी, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। साथ ही बाग में आम तोड़ रहे मजदूर जान बचाकर भाग खड़े हुए। हालत गंभीर होने पर घायल को सीएचसी से जिला अस्पताल और फिर लखनऊ ट्राॅमा सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी भतीजे और उसके दोस्त को पकड़ लिया है।
बछरावां कोतवाली क्षेत्र के थुलेंडी निवासी जमाल बेग और उसके भतीजे शाहरुख की डीह- सूची मार्ग पर कोल गांव के पास सड़क के किनारे आम की बाग है। शनिवार की दोपहर आम के बंटवारे को लेकर चाचा और भतीजे में विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि भतीजे ने चाचा पर बंदूक से चार से पांच बार फायरिंग की। इससे दो गोली जमाल बेग के बाएं पैर जांघ और पैर के निचले हिस्से में लगी। इससे वह घायल हो गया। सूचना पर थानेदार जेपी सिंह ने पहुंचकर वारदात की जांच की। अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि आम के बंटवारे के विवाद में भतीजे ने अपने एक साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। पूरे घटनाक्रम की जांच कराई जा रही है। घटना में शामिल भतीजे और उसके साथी जियाउल हसन को पकड़ लिया गया है। एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। घटना में प्रयुक्त सिंगल बैरल बंदूक बरामद कर ली गई है।