14th September 2024

देश

सीएम योगी 20 जून को आएंगे गोरखपुर, 2604 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात

रिपोर्ट: आदित्य विक्रम सिंह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को 2604 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 727 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। वह 2427.63 करोड़ रुपये के 692 विकास कार्यों का शिलान्यास तथा 176.83 करोड़ रुपये के 35 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

विकास के इन कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण समारोह 20 जून को प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के हाथों मिलने वाली सौगात (शिलान्यास) में जल निगम (ग्रामीण) के तहत गांव-गांव नल से पेयजल की परियोजनाएं सर्वाधिक हैं। इसके साथ ही वह बरसात से पूर्व बाढ़ बचाव की कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

सीएम योगी की अगुवाई में प्रदेश के हर गांव में नल से जल पहुंचाने की कार्ययोजना पर तेजी से काम हो रहा है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए वह गोरखपुर में जल निगम (ग्रामीण) की 623 परियोजनाओं का शिलान्यास करने जा रहे हैं। पेयजल के इन प्रोजेक्ट्स पर 2427 करोड़ 63 लाख 11 हजार रुपये खर्च होंगे।

पेयजल की इन परियोजनाओं का लाभ जनपद के ग्रामीण इलाकों को आच्छादित करने वाली पिपराइच, गोरखपुर ग्रामीण, चौरीचौरा, कैम्पियरगंज, बांसगांव, खजनी, चिल्लूपार, सहजनवा विधानसभा क्षेत्र की जनता को मिलेगा। जिले के 623 गांवों में पेयजल के लिए इन परियोजनाओं की लागत करीब दो करोड़ से लेकर करीब आठ करोड़ रुपये की है।

सीएम के हाथों जिन 35 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण होना है उनमें बाढ़ खंड, ड्रेनेज खंड, बाढ़ खंड-2 द्वारा कराए गए राप्ती, घाघरा, रोहिन व गुर्रा नदी से संबंधित बाढ़ बचाव के कार्य सर्वाधिक (24) हैं। इन 24 परियोजनाओं पर 105 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत आई है। साथ ही लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पर्क मार्ग के कार्यों की अधिकता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close