थाना जेवर पुलिस द्वारा दुपहियां वाहन चोरी के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
रिपोर्ट : प्रदीप
जेवर: दिनांक 25/04/2023 को थाना जेवर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 678/2021 धारा 379 भादवि में वांछित अभियुक्त जफरूद्दीन खान पुत्र दीन मौहम्मद निवासी ग्राम रूप्राका, उटावट, पलवल, हरियाणा को थाना क्षेत्र के बैना पुलिया से गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 31/08/2021 को वादी द्वारा थाना जेवर पर लिखित तहरीर दी गयी थी कि दिनांक 24/8/2021 को समय 16.00 बजे झाझर रोड से अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी की मोटरसाइकिल चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना जेवर पर मु0अ0सं0 678/2021 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। दौराने विवेचना अभियुक्त जफरूद्दीन खान पुत्र दीन मौहम्मद निवासी ग्राम रूप्राका, उटावट, पलवल, हरियाणा का नाम प्रकाश मे आया था जो काफी समय से (दिनांक 19/4/2022) फरार चल रहा था।
अभियुक्त का विवरणः
जफरूद्दीन खान पुत्र दीन मौहम्मद निवासी ग्राम रूप्राका, उटावट, पलवल, हरियाणा।
अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0 678/2021 धारा 379/411 भादवि थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर।