थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा धोखाधडी करने वाला एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
रिपोर्ट: प्रदीप
नोएडा: दिनाँक 25.04.2023 को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 236/ 2023 धारा 420/467/468/471/406/120बी भादवि में वांछित अभियुक्त संजय कुमार सिंह पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी डी-404, पार्क एवेन्यू, गौर सिटी, बिसरख, ग्रेटर नोएडा को बी ब्लाक के पीछे, पार्किंग के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त दिनांक 07.4.2023 से वांछित चल रहा था। अभियुक्त द्वारा वादी(अजय राजपाल) को निवेश कराने को लेकर धोखाधडी कर 28 लाख रूपये लेकर निवेश न करवाना और कलाकार के खातों में रूपये जमा करा देना बताकर रूपये वापस न करना।
अभियुक्त का विवरणः
संजय कुमार सिंह पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी डी-404, पार्क एवेन्यू, गौर सिटी, बिसरख, ग्रेटर नोएडा।
अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0 236/ 2023 धारा 420/467/468/471/406/120बी भादवि सेक्टर-39, नोएडा।