मदरहुड विश्वविधालय में विकसित भारत @2047 के सपने को साकार करने के लिए विभिन्न संकायों द्वारा पोस्टर मेकिंग, डिबेट, निबंध आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविधालय के कुलपति प्रो०(डॉ) नरेंद्र शर्मा ने माँ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
उत्तराखंड: भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा विकसित भारत @2047 के सपने को भारत के युवा साकार करेंगे। इसी क्रम में भारत के विश्वविधालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में मुहिम शुरू की गई है विकसित भारत में युवाओं की भागीदारी अहम होगी। इसलिए युवाओं को जोड़ने की मुहिम विश्वविधालय और उच्च शिक्षण संस्थानों से शुरू कर दी गई है।
आज मदरहुड विश्वविधालय के छात्रों द्वारा कई सुझाव और अति सुंदर पोस्टर बनाये गये थे। जिनका मूलायँकन ज्यूरी सदस्य डॉ अनुपम गुप्ता और डॉ सुनीत ने किया।
विकसित भारत के सपने को साकार करने हेतु छात्रों द्वारा नये नये विचारों को पोस्टर पर उतारा।
पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान- अक्षि सैनी – एलएलबी, द्वितीय – आदित्य राज सिंह- बीएससी और तृतीय स्थान – अंकित (फार्मेसी) ने प्राप्त किया।इसी प्रकार निबंध में प्रथम स्थान- नैना कंबोज (फार्मेसी) द्वितीय स्थान- रिया राणा-(बीए)और तृतीय स्थान – दक्ष त्यागी(फार्मेसी) ने प्राप्त किया।
उत्तम विचार- दिया राणा(बीए) का रहा।
निदेशक ऐकडेमिक डॉ वी के सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए बधाई दी।
कुलपति प्रो०(डॉ) नरेंद्र शर्मा ने प्रथम,द्वियीय और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिया। और छात्रों का उत्साह बढ़ाया ।
कुलपति जी ने सभी शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की ये हम सभी की नैतिक ज़िम्मेदारी है की हम अपने भारत को @2047 तक विकसित बनाने में पूर्ण सहयोग दें।
इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर – डॉ अनुज शर्मा,डीन डॉ जे एस श्रीवास्तव ,प्रिंसिपल डॉ कन्नादासन, मिस प्रिंका,डॉ विवेक,प्रियंका , विशाल आदि समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।