मारपीट के मामले फरार चल रहे 03 अभियुक्तों को थाना कोतवाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: दीपक मिश्रा
गाज़ियाबाद: थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एमएमएस कॉलेज के लेखाकार अनुज कुमार उपाध्याय से मारपीट मामले में फरार चल रहे, तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। गाज़ियाबाद नगर डीसीपी राजेश कुमार द्वारा बताया गया है, कि दिनांक 16 जुलाई को एमएमएस कॉलेज में सहायक लेखाकार अनुज कुमार उपाध्याय द्वारा थाना कोतवाली पर यह तहरीर दी गई, कि जब वह अपने घर से कॉलेज ड्यूटी के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में उनके ऊपर अज्ञात हमलावरों ने उनके ऊपर लाठी ,डंडे से हमला कर दिया। जिसके कारण उनको गम्भीर रूप से चोट आई है। उनके द्वारा दी गई। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस ने संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर, घटना का जल्द खुलासा करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तुरंत घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर तीन अभियुक्तों, विनीत पुत्र सुदेश निवासी समूरपुर थाना भोजपुर रोजू पुत्र रालीम निवासी ग्राम पुट्ठा थाना टीपीनगर जिला मेरठ, नदीम पुत्र युसूक निवासी साजूपुर थाना भोजपुर कमिश्नरेत गाज़ियाबाद की पहचान की गई है। जिनको आज थाना कोतवाली पुलिस ने 26 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।