नोएडा के सेक्टर 1 में लगने वाले इतवार बाजार में पत्रकार की पत्नी की चैन लूटी वारदात को हो गया 1साल ना तो चोर पकड़े और ना चैन बरामद हुई और ना ही एफआईआर दर्ज हुई
रिपोर्ट: प्रदीप कुमार
नोएडा : नोएडा के सेक्टर 1 से हर इतवार के दिन चैन चोरी की वारदात बड़े स्तर पर हो रही हैं वही पत्रकार की पत्नी की चैन चोरों ने काट ली मामले को 1 साल होने के बाद ना तो चोरों को गिरफ्तार कर पाई पुलिस और न चोरी हुई 2तोले की चैन बरामद कर पाई, पुलिस के द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया और बाजार में जब पत्रकार प्रदीप कुमार ने बाजार वालो से पता करा तो उन्होंने बताया की ये यहां वारदात होती रहती है ये आम बात है जब इसकी सूचना एसीपी 2 को दी तो उन्होंने भी मामले को टाल मटोल कर गंभीरता से नहीं लिया और कहा देखते हैं पुलिस कमिश्नर के आदेश होने के बाद भी पुलिस अधिकारी संज्ञान लेने में असमर्थ दिखाई दिए। यहां पर इस तरह की महिलाए सिर्फ रो रो कर सब्र करके चली जाती हैं की कोई कार्यवाही यहां नही होती फिर भी उच्च अधिकारियों द्वारा कोई भी प्रयास घटना का खुलासा करने का नही हुआ अगर कड़ाई से मामले को लिया जाता तो एफआईआर भी दर्ज होती और चोरों को भी पकड़ा जाता लेकिन कभी सोचा ही नहीं की खुलासा हो सके