बलिया के एसपी-एएसपी का ट्रांसफर, सीओ निलंबित, थाने की वसूली में अन्य पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन
ब्यूरो रिपोर्ट
बलिया : यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ किसी भी लापरवाह और भ्रष्ट अफसरों को बख्शने के मूड में नहीं दिखाई दे रहे हैं। बलिया एसपी और एएसपी पर कार्रवाई करते हुए उनको वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है। साथ ही सीओ, नरही थानाध्यक्ष और कोरंटाडीह पुलिस चौकी इंचार्ज के खिलाफ उनकी संपत्ति के संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं।
आज ही वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया नरही थाने पहुंचे थे। उनके साथ आजमगढ़ के डीआईजी वैभव कृष्ण भी मौजूद थे। दोनों अधिकारी सादी वर्दी में पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने सर्च ऑपरेशन चला दिया। सीनियर अधिकारियों को पहचानते ही हड़कंप मच गया। मौके से तीन पुलिसकर्मियों समेत 20 लोगों को हिरासत में लिया गया था। नरही थाने में सर्च ऑपरेशन के दौरान कई आरोपियों पर कार्रवाई की गई। शराब, पशु तस्करी, लाल बालू की तस्करी समेत लगातार मिल रही कई शिकायतों के आधार पर हुई कार्रवाई के दौरान 50 से अधिक मोबाइल और कई बाइक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान एडीजी ने नरही थानाध्यक्ष का कमरा सील करा दिया था। वह फरार हैं।