मदरहुड विश्वविधालय के कुलपति प्रो०(डॉ०) नरेंद्र शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री स्वरोज़गार प्रोत्साहन योजना के शुभारंभ में प्रतिभाग किया
उत्तराखंड ब्यूरो

उत्तराखंड : आज दिनांक 23/3/24 को उत्तराखण्ड के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उच्च शिक्षा विभाग और एनएसई के अनुबंध के माध्यम से उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत प्रथम 44 शोध और नवांचार के क्षेत्र लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। इस कार्यक्रम को उत्तराखण्ड के समस्त विश्वविधालय के माननीय कुलपति और प्रधानाचार्यों ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया। इसी क्रम में मदरहुड के माननीय कुलपति प्रो०(डॉ) नरेंद्र शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखण्ड के यशस्वी मुख्यमंत्री जी साथ सीधे रूप से जुड़े। मुख्यमंत्री जी ने बताया कि इस योजना के तहत 486 आवेदन आये थे जिसमें से 44 आवेदन स्वीकृत हुए। उक्त 44 आवेदन कर्ताओं को प्रोत्साहन योजना के अंर्तगत 3.45 करोड़ की राशि प्रदान की गई। यह राशि शोध और नवांचार हेतु प्रदान की गई है। उत्तराखण्ड राज्य भारत का प्रथम राज्य बना है जो शोध और नवांचार हेतु प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगा।
यह योजना उत्तराखण्ड के शिक्षकों और शोध में शामिल छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
इस अवसर पर एनएसई के सचिव, और उत्तराखंड राज्य के माननीय शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत जी उपस्थित रहे।