मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को अपनी छोटी बहुरानी अब ऑफिशली मिल गई है। राधिका मर्चेंट शादी और फिर विदाई की रस्म पूरी करने के बाद अपने बिजनेसमैन पापा वीरेन मर्चेंट का आंगन छोड़ पति अनंत अंबानी के घर को अपना बना चुकी हैं। शादी का लुक तो सबने देखा, लेकिन राधिका का अंबानी बनने का बाद का विदाई के दौरान का लहंगा सच में बेमिसाल था।
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की लव स्टोरी साल 2017 में शुरू हुई और अब वो आखिरकार शादी के मुकाम तक पहुंच चुकी है। 12 जुलाई 2024 को वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की छोटी बेटी विदा होकर नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की बहू बन चुकी हैं। और इसी के साथ अब प्यारी सी दिखने वाली इस लड़की का नाम बदलकर राधिका अंबानी हो चुका है।
शादी के दिन बारात से लेकर फेरे लेने तक के लिए राधिका मर्चेंट ने बेहद खूबसूरत लहंगे और गहने पहने थे। लेकिन उन्होंने विदाई के लिए जो लहंगा पहना, उसमें उनकी खूबसूरती बस देखते ही बन रही थी। सुहाग की निशानी माने जाने वाले लाल रंग में अंबानी की छोटी बहुरानी पूरी तरह से रीगल लग रही थीं। वहीं उनके गले में डले पन्ने और हीरे से लदे हार रॉयल फील को और भी ज्यादा बढ़ा देने में कामयाब रहे। सोशल मीडिया पर अब वायरल हो चुकी इन तस्वीरों पर लोग भी काफी प्यार लुटा रहे हैं।
राधिका के इस लहंगे के रॉयल लगने के पीछे की एक और वजह इस पर की गई सुनहरी कढ़ाई थी। हाई नेक और फुल स्लीव्स के ब्लाउज पर असली सोने के तारों से पारंपरिक कारचोबी एम्ब्रॉइडरी हुई थी। इसकी कारीगरी 19 वीं सदी के गुजरात में मशहूर स्टिच से प्रेरित थी।
अपने रीगल लुक को और ज्यादा रॉयल बनाने के लिए राधिका अंबानी ने सिर पर गुलाबी रंग का खूबसूरत कढ़ाई से सजा बनारसी दुपट्टा डाला था। इसे लहंगे के साथ पिन न करते हुए वेल की तरह नीचे से पूरी तरह से खुला छोड़ा गया था। पूरे लुक के साथ मिलकर ये डीटेल काफी ड्रीमी इफेक्ट क्रिएट कर रही थी।