क्राइम
पैसे ही नहीं अस्मत भी लूटी, शादी का झांसा देकर एयर इंडिया की अफसर से 7 साल बनाए संबंध
शादी का झांसा देकर दिल्ली निवासी एयर इंडिया की कस्टमर मैनेजर का सात साल तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि सूरजपुर क्षेत्र निवासी कीर्तिमान दीक्षित ने उससे 23 लाख रुपये हड़प लिए और गर्भपात भी करा दिया। विवाह करने की कहने पर आरोपी ने पीड़िता के वीडियो को वायरल करने की धमकी दी और पिटाई की। न्यायालय के आदेश पर सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।