नोएडा के निठारी में पैसे के लेनदेन को लेकर वाद विवाद इतना हो गया की रालोद नेता के घर पर कर दी फायरिंग एडीसीपी मनीष मिश्र ने क्या कहा देखे
रिपोर्ट : धर्मेंद्र शर्मा
नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा) : निठारी गांव में बुधवार देर रात को पैसों के लेनदेन में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया और एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के रालोद नेता के घर पर हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
फायरिंग से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस के मुताबिक निठारी गांव में दो पक्षों के बीच बुधवार देर रात को केबल के पैसे को लेकर विवाद हो रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष के लोग निठारी गांव के ही हैं
आरोप है कि निठारी गांव के संजय अवाना बुधवार रात को राष्ट्रीय लोकदल के नेता सोमेंद्र अवाना के घर के पास पहुंचे और दोनों पक्ष के लोगों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर वाद विवाद होने लगा। इस दौरान संजय अवाना की तरफ से हवाई फायरिंग कर दिया गया और घर में घुसकर तोड़फोड़ की गई। संजय अवाना के साथ दिल्ली के कुछ लोग भी थे।
इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और देर रात तक जांच पड़ताल जारी रही। नोएडा जोन के एडीसीपी मनीष मिश्रा का कहना है कि इस मामले में कोतवाली सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और फायरिंग करने वाले आरोपी संजय अवाना को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस की टीम मौके पर है और हिरासत में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।