27th July 2024

उत्तर प्रदेश

पुलिस की लापरवाही से गई बच्चे की जान समय रहते होती कार्यवाही तो बच जाता बच्चा – मृतक बच्चे की मां

रिपोर्ट :आशीष सिंघल

ग्रेटर नोएडा : पुलिस से आखिर इतनी बड़ी चूक हुई कैसे की परिजनों ने पुलिस से थाने पर जाकर बार बार गुहार लगाई की मेरा बच्चा घर नही पहुंचा कहा गया मेरा लाल, पुलिस ने कहा दोस्तो के साथ कही चला गया होगा आ जायेगा लेकिन अभी तक बच्चा नहीं मिल सका ये दनकौर पुलिस का फेलियर है की अभी तक बच्चे की बरामदगी नही कर पाई, व्यापारियों का गुस्सा रोज बड़ रहा है पूरे गौतम बुद्ध नगर के व्यापारी दनकौर में पहुंच कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और बच्चे को मारने वाले दोषियों के घरों पर चले बुलडोजर की है मांग इतना ही नहीं जिस मां का लाल गया उस मां ने तो दोषियों को फांसी की सजा तक के लिए प्रशासन और योगी जी से गुहार लगाई है

वैभव की लाश नहीं मिलने के कारण व्यापारियों में रोष, ग्रेटर नोएडा के 3 बड़े बाजार बंद –

ग्रेटर नोएडा में एक व्यापारी के बेटे की हत्या हो गई। व्यापारी का बेटा 11 दिनों से गायब था। अब पता चला है कि उसके साथियों ने उसकी हत्या कर दी है। इस हत्याकांड में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन व्यापारी के बेटे वैभव की लाश अभी तक पुलिस को नहीं मिली है। इसकी वजह से व्यापारियों में काफी दोष है। व्यापारियों ने नाराज होकर श्याम नगर मंडी, बिलासपुर और दनकौर का बाजार बंद कर दिया है। सैकड़ों की संख्या में व्यापारी सड़क पर आ गए हैं। व्यापारियों ने सड़क पर जाम लगा दिया है। इनका कहना है कि जब तक वैभव की लाश नहीं मिलेगी, तब तक वह शांति से बैठने वाले नहीं है। इस हत्याकांड के बाद ग्रेटर नोएडा के 3 बड़े बाजार बंद हो गए हैं। व्यापारियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

*वैभव के शव को ढूंढ़ने आगरा पहुंची टीम*

हत्या करने के बाद आरोपियों ने व्यापारी के बेटे वैभव का शव फेंक दिया। अब ग्रेटर नोएडा पुलिस वैभव के शव को ढूंढते-ढूंढते आगरा तक पहुंच गई। आगरा की एक नहर में वैभव के शव की तलाश की जा रही है। एनडीआरएफ की टीम व्यापारी के बेटे के शव को ढूंढने में लगी हुई है। अभी तक वैभव का शव नहीं मिलने की वजह से पुलिस भी बेहद परेशान है।

*लड़के ने गायब होने के बाद लगाया था स्टेटस*

ग्रेटर नोएडा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीती 30 जनवरी को उन्हें सूचना मिली कि एक लड़का गायब हो गया है। उसके बाद पुलिस की सर्विलांस टीम एक्टिव हो गई। थोड़ी देर बाद लड़के ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेटस लगाया। इस बात की जानकारी लड़के के घरवालों ने पुलिस को दी।

*सीसीटीवी फुटेज में वैभव हुआ कैद*

पुलिस अफसर के मुताबिक घर वालों को ऐसा लगा कि उनका बेटा खुद कहीं पर चला गया है, लेकिन पुलिस ने तलाश जारी रखी। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला। जिसमें वैभव सिंघल कहीं अकेले जाता दिखाई दे रहा था। पुलिस ने आगे की जांच करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया।

*कैसे और क्यों हुई वैभव की हत्या*

पुलिस को उनसे पूछताछ में पता चला कि वैभव सिंघल के मोबाइल में एक लड़की का फोटो था। वह फोटो एक आरोपी की गर्लफ्रेंड का था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने फोटो डिलीट करवाने के लिए वैभव सिंघल को बुलाया। इसी दौरान हाथापाई हुई और उसकी हत्या हो गई।

*पीड़ित परिवार ने दनकौर थाने को घेरा, पुलिस के खिलाफ हुई नारेबाजी*

आपको बता दें कि इस घटना के बाद वैभव के परिजनों ने बिलासपुर बाजार के व्यापारियों के साथ मिलकर दनकौर थाने का घेराव किया। पीड़ित परिवार के नोएडा पुलिस और यूपी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस ने पीड़ित परिवार को समझाने का प्रयास किया। वैभव के परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है।

*वैभव की हत्या करने वाले आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़*

दनकौर थाने में नारेबाजी होने के बाद पुलिस ने वैभव की हत्या करने वाले आरोपियों से मुठभेड़ की, जिसमें आरोपियों की गोली लगी है। फिलहाल पुलिस के द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि बहुत जल्द पूरे हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close