27th July 2024

उत्तर प्रदेश

कानपुर जिलाधिकारी ने कलेट्रेक्ट सभागार में जिला स्वास्थ्य विभाग को दिए सख्त निर्देश

रिपोर्ट: दीपक मिश्रा

कानपुर (दीपक मिश्रा )। जिलाधिकारी विशाख की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति बैठक हुई

 यूएचएम पुरुष चिकित्सालय में ऑपरेशन करने के उपरांत उपचार में लापरवाही किए जाने की शिकायत की जांच कराए जाने पर दोषी पाए जाने वाले डॉ प्रशान्त मिश्रा, सर्जन, के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही किए जाने हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जाए।
 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आपरेशन के दौरान लापरवाही बरतने की शिकायत की जांच में दोषी जाए जाने पर डॉ रश्मि् सूरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ,संविदा को बर्खास्त करने की संस्तुति एवं नेशनल मेडिकल काउंसिल को इनका मेडिकल लाइसेंस निलंबित किए जाने हेतु पत्र प्रेषित किए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए।
 जांच की पत्रावलियों को समयांतर्गत प्रस्तुत न किए जाने के संबंध में मुख्या चिकित्सा धिकारी कार्यालय में तैनात दोषी लिपिक को निलंबित करने के संबंध में प्रस्तााव प्रेषित किए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा धिकारी को दिए।
 समस्त डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा आने वाले मरीजों का बेहतर इलाज एवं उनके परिजनों के साथ अच्छा व्यवहार किए जाने के निर्देश भी दिए गए।
1. ग्रामीण क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने की प्रगति अत्यधिक कम पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा डा0 आर0पी मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी आयुष्मान कार्ड को निर्देशित किया गया कि समस्त अंत्योदय कार्ड धारको का आयुष्मान कार्ड अभियान चलाकर बनाना सुनिश्चित करें, जिसके लिए अपर जिलाधिकारी आपूर्ति, जिला पूर्ति अधिकारी तथा खाद्य पूर्ति निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी के साथ सभी एमओआईसी द्वारा बैठक कर अंत्योदयकार्ड धारकों का 100 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।
2. मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में समुचित माइक्रो प्लान न बनाए जाने एवं आवश्यक तैयारी न किए जाने के कारण एवं अपेक्षित प्रगति न होने के कारण प्रभारी डॉक्टर ए०के० सिंह का स्पष्टीकरण लिया जाए।
3. ऑपरेशन में लापरवाही बरतने वाली संविदा चिकित्सक डॉ0 रश्मि सूरी, जिनके संबंध में जांच आख्या प्राप्त होने के उपरांत भी समय से कार्यवाही के संबंध में प्रस्ताव न प्रस्तुत करने एवं पत्रावली को प्रस्तुत न कर कार्यवाही लंबित रखने हेतु जिम्मेदार लिपिक को निलंबित किए जाने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किए जाने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए गए।
4. मुख्य चिकित्साधिकारी के स्तर से कराई गई जांच एवं उप जिलाधिकारी, बिल्हौर एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी की जांच के आधार पर संविदा चिकित्सक डॉ0 रश्मि सूरी के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जनपद के समस्त एम0ओ0आई0सी0 आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close