नोएडा। साइबर जालसाज ने कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर महिला चिकित्सक डॉ. मोनिका सक्सेना से 10 लाख रुपये ठग लिए। डॉ. मोनिका ने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया था। इसके बाद जालसाज ने फोन कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। साइबर क्राइम पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन में जुटी है।
ग्रेनो वेस्ट निवासी डॉ. मोनिका सक्सेना शारदा अस्पताल में चिकित्सक हैं। उनका एक निजी बैंक में सैलरी अकाउंट है। मोनिका हमेशा नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करती हैं। कुछ दिन पहले नेट बैंकिंग में तकनीकी दिक्कत आने पर उन्होंने कस्टमर केयर पर कॉल की। दो बार कॉल नहीं लगी। इसके कुछ देर के बाद एक फोन आ गया। कॉल करने वाले वाले ने खुद को कस्टमर केयर का कर्मचारी बताया और नेट बैंकिंग ठीक कराने के लिए कुछ जानकारी मांगी। पीड़ित के जानकारी देते ही उनके खाते से पांच लाख रुपये निकल गए। डॉ. मोनिका के पूछने पर जालसाज ने बताया कि खाते से रकम निकली नहीं है, बल्कि हाइड हो गई है। कुछ समय में रुपये वापस आने की बात कही। इंप्लाई आईडी, मोबाइल नंबर और ऑफिस का पता पूछने पर आरोपी ने बताया कि उसका दफ्तर सेक्टर-18 में है। इसके बाद महिला के खाते से पांच लाख रुपये और निकल गए। जिसका न मोबाइल पर मैसेज आया और न ही रेफरेंस नंबर आया। पीड़ित ने कस्टमर केयर कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका जताई है।