नोएडा के हरौला में कमर्शियल कंपलेक्स बेचने के नाम पर करोड़ों की ठगी
पहले ओयो होटल फिर श्रवण अस्पताल फिर ओयो होटल
नोएडा के फेस 1 थाना क्षेत्र में 2 करोड़ की ठगी करने वाला श्रवण चौधरी पहले ओयो होटल बनाया फिर श्रवण अस्पताल बनाया फिर डील करी बेचने को लेकर 9 करोड़ में जिसमे सेक्टर 19 के रहने वाले सुशील कुमार ने कॉम्प्लेक्स को खरीदने को लेकर बयाना दे दिया जिसकी रकम 2करोड़ 33 लाख रुपए दी थी इकरारनामा के समय पीड़ित ने 90 लाख की टोकन अमाउंट दिया था पीड़ित सुशील कुमार इकरारनामा को रजिस्टर कराने के लिए श्रवण चौधरी को बोलता रहा लेकिन लेकिन नियत में खोट होने के कारण उसने रजिस्टर नही कराया और उन पैसों से oyo होटल खोल दिया जब जांच की गई तो पता चला की इसमें कुछ दुकानें पहले ही श्रवण चौधरी के द्वारा बेची जा चुकी है बिना दुकान मालिको को बताए कॉम्प्लेक्स बेचने का मन बना लिया अब पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी हैं