गाजियाबाद( दीपक मिश्रा)। शातिरों ने न्यू पंचवटी कॉलोनी निवासी पुनीता शर्मा से मदद मांगने के बहाने गहने ठग लिए। शातिर ने पुनीता शर्मा से कहा कि वह मालिक के 50 हजार रुपये चोरी कर लाया है। उसे वह आनंद विहार तक पहुंचा दें। रास्ते में शातिर की एक महिला साथी और एक युवक ने पुनीता को झांसे में लेने के लिए अपने गहने उतारकर रुमाल में रख लिए और पुनीता के भी उतरवा लिए। इसके बाद कंकड़-पत्थर से भरा रुमाल थमाकर फरार हो गए। मामले में उन्होंने नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया है।
पुनीता का कहना है कि एलआईसी बिल्डिंग के पास से वह घर जा रही थीं। इसी दौरान रास्ते में उन्हें एक युवक मिला जो आनंद विहार का रास्ता पूछने लगा। उसने कहा कि वह मालिक के रुपये चोरी कर लाया है उसकी मदद कर दो। वहीं पास में खड़े एक युवक व एक महिला को जेब में रखे रुपये दिखाकर मदद मांगने लगा और कहा कि आनंद विहार तक पहुंचा तो वहां से वह बिहार का टिकट लेकर चला जाएगा। उसके पास खुले पैसे नहीं है और बाकी रकम तुम सब रख लेना। इसके बाद बातों में उलझाकर शातिर पुनीता को किराना मंडी ले गए। इस दौरान शातिर की महिला साथी ने अपने गहने रुमाल में रख दिए और उसके बाद पुनीता से दो अंगूठी, कुंडल और मंगलसूत्र उतरवा लिए। इसके बाद कुछ खाने की बात कहकर तीनों चले गए। काफी देर तक जब वे नहीं लौटे तो उन्होंने रुमाल खोलकर देखा। जिसमें कंकड़ पत्थर निकले। एसीपी नगर निमिष पाटिल का कहना है कि शातिरों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।