अहमदाबाद, मंगलवार अहमदाबाद नगर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग की ओर से चल रहे अभियान के तहत नॉर्थ जोन के विभिन्न वार्डों में कचरा टोकरियां न रखने, सड़क पर कचरा फेंकने, प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग आदि को लेकर जांच की गई। जिसमें मंगलवार को 26 दुकानों को नोटिस देकर 17700 रुपये का जुर्माना लगाया गया। हालाँकि, मुन. आए दिन ऐसी कार्रवाई होने के बावजूद सड़कों पर धड़ल्ले से कूड़ा फेंका जा रहा है, जैसे इसका कोई असर ही नहीं हो रहा है। दुकानदार हों या शहरी निवासी। निगम व्यवस्था या मुनि में हस्तक्षेप नहीं करते। एक प्रवृत्ति देखी जा रही है कि सिस्टम द्वारा अंधाधुंध कार्रवाई करके प्रदर्शन दिखाने के लिए दुकानदारों को निशाना बनाया जा रहा है।
*जमीर जरीवाला*
*गुजरात*