UP: टिकैत बोले- राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री लें मामले का संज्ञान, खाप पंचायतें लड़ेंगी पहलवानों के इंसाफ की लड़ाई टिकैत बोले- राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री लें मामले का संज्ञान, खाप पंचायतें लड़ेंगी पहलवानों के इंसाफ की लड़ाई
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि मेडल देश और तिरंगे की शान है। सभी पहलवानों से अनुरोध है कि ऐसा कदम मत उठाओ। आपने अपने खेल से देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। हमारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से अनुरोध है कि मामले का संज्ञान लेकर पहलवानों से जल्द बातचीत करें और समाधान निकालें।
गठवाला खाप के थांबेदार श्याम सिंह ने कहा कि यह सर्वसमाज के सम्मान की लड़ाई है। आखिरकार सरकार को इन पहलवानों की सुनवाई जरूर करनी चाहिए। खाप पंचायतें पहलवानों को इंसाफ दिलाने का काम करेंगी। पहलवानों के सम्मान की लड़ाई लड़ी जाएगी।
सोरम या सिसौली में बुलाई जाएगी पंचायत
पहलवानों के प्रकरण में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने पांच दिन का समय खिलाड़ियों से मांगा है। संभावना जताई जा रही है कि सिसौली या सोरम में जल्द ही पंचायत बुलाई जाएगी। सर्वखाप और सर्वसमाज की पंचायत में ही भविष्य की रणनीति तय होगी। इस पर बुधवार को अंतिम फैसला लिया जा सकता है।