दादरी तहसील गौतमपुरी मोहल्ला निवासी प्रिया ने इंटरमीडिएट परीक्ष 92.4 अंक प्राप्त करने पर बिटिया को उम्मीद संस्था एवं अंबावता संगठन,ने फूल माला देकर बधाई दी
रिपोर्ट : नीतीश भाटी
दादरी तहसील गौतमपुरी मोहल्ला निवासी प्रिया ने इंटरमीडिएट परीक्ष 92.4 अंक प्राप्त करने पर बिटिया को उम्मीद संस्था एवं अंबावता संगठन,ने फूल माला ,गुलदस्ता, पेन ,डायरी तथा मिठाई खिलाकर बिटिया रानी को,बधाई दी उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार नागर ने कहा कि बिटिया को अपने सपने पूर्ण करने में पुस्तकों या अन्य किसी प्रकार की आवश्यकता पढ़ती है तो उम्मीद संस्था समय-समय पर बिटिया का मनोबल बढ़ाती रहेगी अंबावता संगठन के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास का कहना है कि बिटिया रानी ने इंटरमीडिएट में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं उसके लिए उसके दादी ,दादा और माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान है बिटिया पर संपूर्ण क्षेत्र को गर्व है उम्मीद संस्था के महासचिव जागेश कुमार ने कहा कि कठिन परिश्रम का इस दुनिया में कोई विकल्प नहीं है बिटिया का आईएएस अधिकारी बनने का सपना है वह निरंतर कठिन परिश्रम से प्राप्त करेगी हमारा बिटिया को आशीर्वाद है इस मौके पर मुख्य रूप से अंशु पंडित, जागेश कुमार, अनिल प्रधान, प्रियंका जैन, किसान नेता राजकुमार रूपबास, डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर, प्रदीप कुमार बैनामा लेखक, माताजी करुणा देवी, दादाजी रामप्रताप आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे