पीड़िता को ससुराल पक्ष के लोगों ने किया परेशान 8 वर्ष से पीड़िता ससुराल के लोगों की प्रताड़ना झेल रही है
रिपोर्ट : इमरान खान
मैं नाजिस w/o मौ० आदिल हल्दोनी मोड अमर जोती स्कूल के पास गौतम बुद्ध नगर के रहने वाले है। मेरी शादी दिनांक 15-08-2014 को मुस्लिम रिति रिवाज से आदिल s%आजाद के पुत्र के साथ हुई थी मेरे पति को छोड़कर मेरे जेट, उमर हाशमी, देवर- इस्माइल, व सास, ससुर, नन्द व दोरानी गुन्जन वे ससुराल के इन लोगो ने मेरा जीना दुश्वार कर रखा है। कभी दहेज का ताना देना कभी मारपीट करना में 8वर्ष से ससुराल मे यह तमाम प्रताडना झेलती हुई आ रही हूँ। मेरा जेठ उमर हाशमी ने मेरे साथ कई बार बतमीजी की व मेरे ऊपर हाथ उठाया अब दिनांक-23-04-2023 को मुझे व मेरे पति को काफी मारा जिसमे मेरे पति के मम्भीर चोटे आई है व मेरे हाथ, और पैर मे चोट लगी है अब काफी परेशान होकर मीडिया के जरिये से अपनी बात रख रही हूँअब मेरी अचित से उचित मदद की जायगी अब मुझे विश्वास हैँ