दादरी तहसील में तहसीलदार का पदभार संभालने पर किसान नेता राजकुमार रूपवास ने किया सम्मानित,,
रिपोर्ट: नीतीश भाटी
दादरी तहसील में नई तहसीलदार विवेक भदोरिया,जी,को नियुक्त होने पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राज कुमार रूपवास ने तहसीलदार विवेक भदोरिया जी को उनको पगड़ी पहनाकर पेन डायरी देकर उनका स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की,और उनको किसानों की समस्याओं को लेकर अवगत कराया क्योंकि किसान बहुत परेशान हैं किसान देश का अन्नदाता है किसानों की फसल ओला विस्ट बारिश से जो फसल नष्ट हुई थी उसको लेकर तहसीलदार विवेक भदोरिया जी को अवगत कराया अपने अपने क्षेत्र में सभी पटवारियों फसल जो नष्ट हुई है उसका सर्वे का जल्द से जल्द मुआवजा किसानों को दिलाया जाए जिसमें तहसीलदार विवेक भदौरिया जी ने आश्वासन दिया कि किसी भी किसान के साथ किसी आम आदमी के साथ कोई भी दुर्व्यवहार नहीं किया जाएगा उनकी समस्या का समाधान करना पहली प्राथमिकता होगी हमारा कर्तव्य बनता है किसानों की समस्याओं का समाधान करना सभी पटवारियों को अवगत करा दिया जाएगा कि अपने अपने क्षेत्र में सर्वे कर रिपोर्ट लगाकर अवगत कराएं इस मौके पर मिंटू तिवारी भरत सिंह शशि भूषण तिवारी गौरव राजकुमार नीरज आदि मौजूद थे