पुलिसकर्मी ने छात्रा को बार बार फोन करके चौकी पर बुलाने को लेकर किया प्रताड़ित छात्रा ने खाया जहर
रिपोर्ट : अब्शर उलहक
गाजियाबाद( अब्शर उलहक): गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में बीडीएस की छात्रा ने जहर खा लिया। छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रा की मां का आरोप है कि पारिवारिक झगड़े में एक पुलिसकर्मी बार-बार कॉल करके छात्रा को पुलिस चौकी पर बुला रहा था। पुलिस के द्वारा दवाब बनाए जाने के चलते छात्रा में डिप्रेशन में चली गई और आत्मघाती कदम उठा बैठी। छात्रा की मां रोती हुई मोदीनगर थाने पहुंची। महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
महिला का चल रहा ससुराल वालों से विवाद
महिला का ससुरालवालों से चल रहा विवाद मोदीनगर निवासी महिला का अपने ससुरालवालों से विवाद चल रहा है। पिछले दिनों ससुरालवालों ने महिला के खिलाफ मोदीनगर के गोविंदपुरी स्थित पिंक बूथ पर एक शिकायत दी थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को पुलिस चौकी पर बुलाया। यहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया, जिसके बाद वो अपने-अपने घर चले गए।
अस्पताल में भर्ती है छात्रा
महिला का कहना है कि इसके बावजूद पुलिस चौकी का एक सिपाही उनकी बेटी को लगातार कॉल करके परेशान कर रहा था। समझौता होने के बाद भी इस मामले में फिर से चौकी पर आने के लिए कहा जा रहा था। इससे बेटी डिप्रेशन में आ गई और पुलिस के उत्पीड़न से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर परिजन तुरंत स्थानीय अस्पताल में ले गए। वहां उसका इलाज चल रहा है।
एसीपी बोले, आरोप निराधार
छात्रा कादराबाद स्थित निजी कॉलेज में बीडीएस की की पढ़ाई कर रही है। मां ने सीधे तौर पर पुलिसकर्मी पर लगातार कॉल करके प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने महिला के आरोपों को निराधार बताया है। एसीपी कहना है कि पारिवारिक विवाद में दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाकर समझौता कराया गया था