मेहसाणा से 235 बकरियों को लेकर मुंबई जा रहा एक ट्रक भिलाड हाईवे पर पकड़ा
रिपोर्ट: जमीर जरीवाला गुजरात
वापी, वलसाड* जिले के भिलाड हाईवे पर गुरुवार को जीवदया प्रेमियों और पुलिस ने 235 बकरियों को अवैध और क्रूरतापूर्वक ले जा रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है और दो को वांछित घोषित किया है। इन बकरियों को मेहसाणा से मुंबई ले जाया गया था.
बकरियों को विदेश भेजने के लिए ले जाने की संभावना: ट्रक चालक समेत चार गिरफ्तार, दो वांछित
बुधवार को भिलाड हाईवे पर जनविरोधी कार्यकर्ताओं और पुलिस को मिली सूचना के आधार पर निगरानी बैठा दी गई. इसी दौरान सूचना पर आए ट्रक (नंबर जीजे-31-टी-3107) को आने से रोका गया। ट्रक में 235 बकरियां अवैध रूप से ठूंस-ठूंसकर भरी हुई पाई गईं। पुलिस ने जब चालक से पूछताछ की तो चालक द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्र में लिखा था कि वह 150 मवेशी लेकर जा रहा है. पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर चार आरोपियों सलमान मोहम्मद हुसैन शेख, इकराम आरिफ के खिलाफ मवेशियों से भरे ट्रक को जब्त कर लिया
| सुंसरा, रमज़ान नाथू खान बलूच और भीखे खान नूर मोहम्मद बलूच को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के पास बकरियां ज्यादा हैं वापी राता को देखभाल के लिए पंजरापोल को सौंप दिया गया था। आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि मेहसाणा के नंदासन के अहजाज आबिद कुरेशी को मवेशियों को ट्रक में भरकर मुंबई के अंधेरी के सकील नाम के व्यक्ति को पहुंचाना था. खोज के विवरण के अनुसार यह भी पता चला है कि जानवरों को हवाई मार्ग से विदेश भेजा जाना था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया अहज़ाज़ क़ुरैशी वहीं सकील को वांछित घोषित किया गया है।
Zameer jariwala
Gujarat