तेज गांव के तेजस पढियार, विपुल पढियार, नीरज पढियार और जयेंद्र उर्फ लाला ने लोधिका के कांगशियाली गांव में रहने वाले पूर्व सरपंच रमेशभाई वाघजीभाई परमार (46 ई.) और उनके भतीजे प्रवीण को आगामी कांगशियाली ग्राम पंचायत में सरपंच फॉर्म भरने के बारे में अपमानित किया और धमकी दी। चुनाव., मारपीट कर पाइप से घायल करने की शिकायत शा52 थाने में दर्ज करायी गयी है. उसी गांव में समापकसे धुरी है.*
राजकोट, गुरुवार निवासी नीरज राजेंद्रसिंह पढियार (ए.डी. 38) ने रमेश परमार और उसके चचेरे भाई पर लाठी से हमला कर उसे और उसके भाई को घायल कर दिया। शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसमें | बताया जाता है कि राजपथ सोसायटी ग्राम पंचायत से रंगदारी वसूलने की रंजिश में नीरज के भाई तेजस और रमेश पर हमला किया गया है. अब इस मामले में शापर पुलिस ने पक्षों की शिकायत से… आमने-सामने का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई