गोविंदपुरम निवासी गोपाल सिंह का क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर साइबर अपराधियों ने 1.73 लाख रुपये ठग लिए। गोपाल सिंह का कहना है कि उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने उन्हें सिविल स्कोर के आधार पर एक बैंक का क्रेडिट कार्ड बनाने का झांसा दिया। इसके बाद उन्होंने एक वेबसाइट पर उनकी डिटेल भी दिखाई।
जिसमें अन्य जानकारी भरने के बाद पांच रुपये का भुगतान करने की बात कही। उन्होंने जानकारी भरने के बाद जैसे ही पांच रुपये का भुगतान किया तो उनके खाते से 1.73 लाख रुपये निकलने का मेसेज आया है। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में साइबर सेल की मदद लेकर जांच की जा रही है।