3rd December 2024

क्राइम

ठेकेदारी में मोल-भाव के विवाद पर हुई थी मजदूर की हत्या

रिपोर्ट:राहिल कस्सार

साहिबाबाद। सहिबाबाद गांव में किराये के मकान में मजदूर सुमित का सिर कुचलकर हत्या ठेकेदारी में मोल भाव के विवाद में हुई थी। लिंकरोड थाना पुलिस ने पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी विशाल, उसके नौकर पुष्कर और दोस्त कलवा को गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल से पुलिस को हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का गुटका बरामद किया है।

सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद भास्कर वर्मा ने बताया कि अर्थला के सुमित की हत्या के आरोप में विशाल निवासी सम्भल, हाल पता भटौनिया मौहल्ला साहिबाबाद गांव उसके नौकर पुष्कर निवासी कुशवाहा मंडलपुर एटा व दोस्त कलवा निवासी अगौता बुलंदशहर हाल पता साहिबाबाद गांव को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में विशाल ने बताया कि लकड़ी के गुटके उतारने की ठेकेदारी में मोलभाव को लेकर विवाद होता था। घटना से पहले आरोपी ट्रॉनिका सिटी में माल को लोड-अनलोड करके मोहन नगर पहुंचे थे। वहां चारों एक साथ शराब लेकर विशाल के किराये के मकान में पहुंचे। एक साथ शराब पीने के दौरान अचानक कहासुनी में विवाद बढ़ गया और आरोपी विशाल ने लकड़ी का गुटका उठाकर सुमित के सिर पर कई बार वार कर हत्या कर दी। घटना के दौरान नौकर पुष्कर और कलवा गेट पर खड़े होकर आने-जाने वाले लोगों की निगरानी कर रहे थे। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। उधर, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में मृतक के चाचा सूबे सिंह ने विशाल को नामजद कर अन्य के खिलाफ लिंकरोड पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close