13th October 2024

देश

नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का हल्ला बोल, किया उग्र प्रदर्शन पुलिस से हुई धक्का-मुक्की

रिपोर्ट : धर्मेंद्र शर्मा

नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा ): नोएडा में शुक्रवार को भारी संख्या में किसान इकट्ठा होकर नोएडा प्राधिकरण की तरफ कूच किया। भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में भारी संख्या में किसान नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इस समय गौतमबुद्ध नगर जिले के किसान हो चुके हैं परेशान

अपनी मांगों को लेकर किसान दोबारा धरना दे रहे
भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा का कहना है, “प्राधिकरण के अधिकारी और जनप्रतिनिधि किसानों को बहकाने का काम कर रहे हैं। काफी समय से किसानों की समस्याएं बरकरार हैं। किसानों को झूठा आश्वासन देकर प्रदर्शन को समाप्त करने का प्रयास किया जाता है। किसान बहुत भोले हैं और इनकी बातों में आ जाते हैं, लेकिन अधिकारी अपनी काली रणनीति से बाज नहीं आ रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर किसान दोबारा से धरना देने लगे है।”

प्राधिकरण ने हंगामा करने के लिए मजबूर किया : सुखबीर खलीफा
नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन करते हुए सुखबीर खलीफा ने कहा, “नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने किसानों से झूठ बोला है। हमारी एक भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। हमारी तरफ कोई ध्यान नहीं देने वाला है। जिसकी वजह से हम नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ हंगामा करने के लिए मजबूर हैं।” सुखबीर खलीफा ने बताया कि किसान अपनी मांगों को लेकर काफी सालों से लड़ाई लड़ रहे हैं। ऐसे में इंसाफ की रोशनी कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है। जिसकी वजह से सोमवार को भारी संख्या में किसान इकट्ठा हुए और नोएडा प्राधिकरण पर पहुंचे। अफसर केवल झूठ बोलते हैं। भूमि अधिग्रहण के 50 साल बाद भी किसानों को उनका हक नहीं दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close