4th October 2024

कानपुर पूर्वी डीसीपी श्रवण कुमार सिंह ने टीम इंडिया की शानदार जीत पर बधाई देते हुए, व्यवस्थाओं का लिया जायजानोएडा में प्रेमिका की हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार, प्रेमिका की चुन्नी से गला दबा कर हत्या कर हो गया था फरारनोएडा सेक्टर 20 पुलिस की डीएलएफ मॉल के पास बदमाश के साथ हुई मुठभेड़, बदमाश हरौला में रहता है जिस पर लूट,चोरी, गैंगस्टर की धाराओं में 9 मुकदमे दर्ज हैं कब्जे से 3मोबाइल,मोटरसाइकिल सहित तमंचा बरामदनोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड में अन्तर्राज्जीय वाहन चोर/ चैन स्नैचर गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामदपुलिस मुड़भेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद
देश

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व प्रांतीय अध्यक्ष कहा किसानों की मांगे जायज – ब्रजलाल खाबरी

रिपोर्ट: धर्मेंद्र शर्मा

नोएडा (धर्मेंद्र शर्मा ): आज दिनांक 16 जून 2023 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी और प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने व प्रशासन को निर्दोष किसानों की बिना शर्त रिहाई का अल्टीमेटम देकर किसानों के आंदोलन में शामिल होने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे ।

धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी और प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा की किसानों की सभी मांगे जायज है ,किसानों को हक दिलाने के लिए राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी जी इस आंदोलन पर नजर रखे हुए हैं और जरूरत हुई तो इस आंदोलन को धार देने के लिए वो भी ग्रेटर नोएडा आ सकती है।

पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार धरना स्थल से कांग्रेस पार्टी के एक 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल किसानों से मिलने के लिए लूकसर जेल पहुंचा और सभी किसानों से मिलकर ये भरोसा दिलाया की कांग्रेस पार्टी आपकी इस लड़ाई में पूरी तरह से साथ है।
प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय संयोजक अजय चौधरी,
पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी दीपक चोटीवाला,युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव, जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विदित चौधरी,एआईसीसी सदस्य पुरुषोत्तम नागर,किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौतम अवाना,वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित, सूचना विभाग प्रभारी अजय पहलवान,अशोक पंडित व धर्म सिंह वाल्मीकि जेल में किसानों से मिले।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close