लखनऊ के सरोजनीनगर से भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के भवन के शिलान्यास समारोह में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तपोबल इतना है कि कोई भी आपदा यूपी को छू भी नहीं सकती है। उन्होंने कोरोना जैसी महामारी को भी नियंत्रित कर लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में आपदा प्रबंधन भवन का शिलान्यास कर रहे थे। समारोह में आपदा मित्रों को मानदेय देने का भी एलान किया गया।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का भवन लखनऊ के सरोजनीनगर में 66.10 करोड़ रुपये की लागत से 1.5 एकड़ भूमि पर किया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में आपदाओं के दौरान उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के अधिकारियों और जवानों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया