ड्रग्स फैक्ट्री भंडाफोड़ : इन 4 जाबांजों को मिलेगा डीजी प्रशंसा चिन्ह, सीपी लक्ष्मी सिंह ने दिया 50 हजार का पुरस्कार –
रिपोर्ट : चमन सिंह
ग्रेटर नोएडा : बीते 14 दिनों में ग्रेटर नॉएडा ज़ोन में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गौतमबुद्धनगर स्वाट टीम ने डीसीपी ग्रेटर नॉएडा साद मिया खान के निर्देशन में बड़ी कामयाबी हासिल की है। ग्रेटर नॉएडा में दो ठिकानों पर चल रही बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर लगभग 450 करोड़ रूपये से अधिक कीमत का एमडीएमए ड्रग्स बरामद किया गया है। इस कार्यवाही में ग्रेटर नॉएडा डीसीपी साद मियां खान ने स्वयं मोर्चा संभाल कर पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया है।
*अपराधियों का काल बनी स्वाट टीम*
गौतमबुद्धनगर की स्वाट टीम की कमान सँभालने के बाद से यतेंद्र यादव व टीम लगातार अपराधियों के लिए काल बने हुए है। बीते दिनों जनपद के टॉप 7 माफियाओ में से एक मनोज आसे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजने में स्वाट टीम ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब 14 दिनों में दो ड्रग्स फैक्ट्रीयों का भंडाफोड़ कर लगभग 450 करोड़ से अधिक कीमत की ड्रग्स बरामद करने पर डीजी प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया जायेगा।
*चार जाबांजो को मिलेगा डीजी प्रशंसा चिन्ह*
डीसीपी ग्रेटर नॉएडा साद मियां खान, स्वाट टीम प्रभारी यतेंद्र यादव, मुख्य आरक्षी संजीव कुमार व आरक्षी पुनीत कुमार को डीजी प्रशंसा चिन्ह प्रदान करने के लिए गौतमबुद्धनगर कमीश्नरेट से नाम भेजे गए है। दोनों ऑपरेशन में शामिल रहने वाली टीम को सीपी नॉएडा लक्ष्मी सिंह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगी। ड्रग्स फैक्ट्री भंडाफोड़ करने वाली टीम को सीपी नॉएडा लक्ष्मी सिंह ने 50 हज़ार रूपये का नगद ईनाम देने की घोषणा भी की है।