14th September 2024

क्राइमदेश

हाइवे पर बस ने मारी टक्कर, कार को घसीटते हुए ले गया ड्राइवर, मासूम समेत छह लोग घायल

एनएच 91 पर अगवाल कट के पास मंगलवार दोपहर को एक हादसा हो गया। अलीगढ़ की ओर से आ रही बस ने कार को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान बस के आगे कार फंस गई और घसीटते हुए सड़क किनारे गिर गई। कार सवार दो माह और दो साल के बच्चे समेत छह लोग घायल हो गए हैं। इसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

अलीगढ़ रिश्तेदार के घर जा रहा था पीड़ित परिवार
खुर्जा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि औरंगाबाद निवासी परिवार अलीगढ़ में अपने एक रिश्तेदार के जा रहे थे। जब कार एनएच-91 पर अगवाल कट के पास आई। तभी खुर्जा नगर के अंदर से निकलकर बाहर आ रही बस ने टक्कर मार दी। बस की रफ्तार तेज होने के कारण वह अनियंत्रित हो गई। इसकी वजह से कार को घसीटते हुए सड़क किनारे ले गई। उस वक्त कार में एक दो माह का अरहान, दो साल का फरहान, 60 साल का फतेह, सलमान, फरीदा और फैमदा घायल हो गए हैं। इसमें फतेह की हालत गंभीर है। जिसको हायर सेंटर रेफर किया गया है। अन्य घायलों को खुर्जा के कैलाश अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close