हाईकोर्ट ने कहा जल्द कराए जाएं बार एसोसिएशन चुनाव
गाजियाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि बार एसोसिएशन का चुनाव जल्द से जल्द कराए जाएं। सोमवार को हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए एल्डर कमेटी के चेयरमैन रामअवतार गुप्ता को आदेशित किया है कि जैसे भी संभव हो एसोसिएशन का चुनाव जल्द पूरा कराएं। अदालत ने जिलाधिकारी और पुलिस उपायुक्त को आदेश दिया है कि चुनाव के लिए यथासंभव पुलिस फोर्स उपलब्ध कराई जाए, जिससे चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके।
वर्तमान बार एसोसिएशन ने वर्ष 2023 -24 का चुनाव कराने के लिए 10 जनवरी की तारीख घोषित की थी। एल्डर कमेटी के चेयरमैन पद को लेकर नाहर सिंह यादव ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद एल्डर कमेटी के चेयरमैन रामअवतार गुप्ता को घोषित कर चार सप्ताह में चुनाव कराने का आदेश दिया था। एल्डर कमेटी ने 18 मार्च को चुनाव कराए जाने की घोषणा की थी। दूसरे पक्ष ने एल्डर कमेटी पर आरोप लगाया था कि मतदाता लिस्ट से 500 अधिवक्ताओं के नाम गायब कर दिए थे। आपत्ति करते हुए चुनाव का विरोध किया था। इसके बाद दोनों पक्ष के अधिवक्ताओं ने अपनी-अपनी आपत्ति पेश की।