हवामहल विधानसभा क्षेत्र में हुआ पोस्टर विमोचन; घर-घर बांटे गए भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं के कैलेंडर
हाल ही में हवामहल विधानसभा क्षेत्र के जनसेवक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह संयोजक वीरेंद्र शर्मा द्वारा हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश में केंद्र सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं का विवरण साझा करने हेतु पोस्टर का विमोचन करते हुए हवामहल विधानसभा क्षेत्र एवं आसपास घर घर जाकर कैलेंडर बांटे गए
वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान सरकार की दमनकारी नीतियां एवं विभिन्न जन कल्याण हेतु बनाई गई योजनाएं केवल मात्र घोषणा बनकर रह गई है जनता को इससे किसी तरह का कोई विशेष लाभ नहीं मिल रहा है जबकि मोदी सरकार द्वारा बनाई गई विभिन्न जनकल्याण की योजनाओं से देशभर के विभिन्न राज्यों सहित राजस्थान की जनता को भी राहत प्रदान की गई है.
वीरेंद्र शर्मा से जब आगामी चुनाव के परिणामों को लेकर चर्चा की गई उन्होंने बताया कि आगामी समय में परिणाम स्वरूप प्रदेश की जनता तख्तापलट करेगी और भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ वापसी करेगी . साथ ही जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आप हवा महल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रत्याशी के तौर पर खुद को देखते हैं तब इसके जवाब में शर्मा ने बताया कि पार्टी के लिए काफी वर्षों से कार्यरत हैं. साथ ही जन सेवक के रूप में उन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है और यदि पार्टी अवसर देती है तो वे निश्चित रूप से चुनाव में विधायक प्रत्याशी के तौर पर भागीदारी लेंगे.
इस दौरान रविवार को पर्वतपुरी,राजीवपुरी,गुर्जरघाटी,रामगढ़ मोड़ एवं अन्य आसपास के कई क्षेत्रों में घर घर जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं के विवरण का कैलेंडर वितरण किया गया. इसमें पार्टी के स्थानीय अशोक जांगिड़, जितेंद्र सेन, सीताराम मीणा,राधेश्याम सैन सहित अन्य सदस्य गण भी मौजूद रहे. वीरेंद्र शर्मा भारतीय जनता पार्टी के हवा महल मंडल से पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में ग्रंथालय ई-ग्रंथालय, अध्ययन विभाग के प्रदेश सह संयोजक भी हैं