5th December 2024

देश

हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा;उमड़ी भक्तों की भीड़

संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमरे हनुमत बलवीरा।
अलवर : कस्बा अलावड़ा सहित आसपास के क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव पर गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।आजाद युवा मंडल के अध्यक्ष शशिकांत शर्मा ने बताया कि अलावड़ा कस्बे में स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास शिव मंदिर पर आजाद युवा मंडल व सनातनी धर्म प्रेमियों के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राम भक्तोंं ने डीजे की धुन पर हनुमान जयंती पर भव्य शोभा यात्रा व झांकी निकाली गई।

शोभायात्रा में लोग भगवा झंडा लिए जय श्रीराम, बजरंग बली के नारे लगा और डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए। शोभायात्रा मानकी रोड स्थित शिव मंदिर से निकाली गई जो रामलीला चौक व बस स्टैंड होते हुए मंदिर वापस पहुंची।इस शोभा यात्रा झांकी में भगवान श्री राम दरबार और पवन पुत्र हनुमान व अन्य देवी देवताओं की झांकियां शामिल रही।हनुमान मंदिरों में रामचरित मानस का पाठ हुआ। इस दौरान हनुमानजी का भव्य श्रृंगार किया गया। यात्रा समापन के बाद मंदिर में पूजन- महाआरती के साथ ही आयोजित व पंच मेवा प्रशाद का वितरण का सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

दूसरी ओर श्री शिवराम कला मंच के अध्यक्ष हेतराम प्रजापत की अध्यक्षता में रामलीला कमेटी के कार्यकर्ता संजय कालरा, शंकर पुजारी, रामेश्वर दयाल साहू, चेतन सेन के सहयोग से हनुमान जयंती निकलने के अवसर पर रास्तेे में झांकी पर पुष्प वर्षा कर भगवान की झांकी में लड्डुओं का भोग लगाकर यात्रा मैंं शामिल भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।जिसमें भारी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। इस शोभायात्रा में शशिकांत शर्मा, संजय कालरा,चेतन शर्मा, अभिषेक रावल, हरिओम शर्मा, राजन गुर्जर, सिकंदर गुर्जर,चमन शर्मा,विदांशु रावल,रोहित शर्मा,कपिल जाटव,सुंदर शर्मा,लखन गुर्जर,विष्णु जांगिड़,गोपी कोली सहित सभी भक्तगण शामिल हुए।सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से अलावड़ा पुलिस चौकी प्रभारी हरिराम, रामगढ़ थाने थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार,संतराम,अपनी टीम के साथ रामगढ़़,नोगामा और एम आई थाने की पुलिस जाब्ता यात्रा में शामिल हुए और सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए यात्रा के साथ भ्रमण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close