कहीं जानलेवा न बन जाये ये लापरवाही;जलमहल के सामने मुख्य सड़क में जगह जगह डिवाईडर कट
जयपुर शहर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल जलमहल के सामने से गुजरने वाली आमेर रोड की मुख्य सड़क पर स्थित डिवाइडर में जगह-जगह कट छोड़े गए हैं. पूर्व में भी इनसे आए दिन लगातार दुर्घटनाएं सामने आती रहीं है.नये वर्क प्रोजेक्ट के दौरान इस सड़क पर हाल ही में नई रोड डिवाइडर बनाने का काम प्रारंभ हुआ. संबंधित कंस्ट्रक्शन कंपनी को भी इन कट से होने वाली दुर्घटनाओ के विषय में बताते हुए क्षेत्रीय व्यक्तियों ने कई बार उक्त दुर्घटना पॉइंट का अंदेशा जताते हुए इसे बंद रखने को कहा. लेकिन फिर भी 100 मीटर की परिधि में ही लगभग 3 से चार जगह बड़े डिवाइडर कट छूटे हुए हैं. ज्ञात हो कि यहां दिनभर हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं और हाल में शनिवार रविवार को भी यहां नाइट बाजार का आयोजन होता है ऐसे में ट्रैफिक स्थिति अधिक होने की वजह से डिवाइडर कट से शॉर्टकट लेने वालों के साथ दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है. संबंधित निगम अधिकारियों को भी इस विषय में ज्ञात करवाया जा चुका है परंतु स्थिति यथावत बनी हुई है. स्थानिय कुछ लोगो का कहना है की “इन कट से दुर्घटना के साथ साथ बारिश के समय आने वाला पूरा पानी बहते हुए दोनों तरफ फेलेगा ,जलमहल का रोड वेसे भी हर साल बारिश में पानी में डूबता है” आरोप ये भी है की जान बुझ कुछ लोगो के निजीं हित हेतु ऐसा किया जा रहा है