देश
खबर का असर:दिल्ली हाईवे गलता गेट पर सड़क मरम्मत का कार्य शुरू
हाल ही होली के त्यौहार पर जयपुर के आमेर रोड निवासी महिला टीचर की दर्दनाक मौत दिल्ली हाईवे स्थित सूरजपोल मंडी ,RAC के पास सड़क दुर्घटना में हो गई थी.
जिसके बाद VC5 NEWS ने क्षेत्र से गुजर रहे हाईवे की सड़क पर कई किलोमीटर तक पड़ताल की और पाया ताकि जगह जगह खुदी हुई सड़क और जगह जगह फेल रहे मिट्टी कंकर की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती है. उसके बाद लगी खबर से प्रशासन हरकत में आया और अब इसके मरम्मत कार्य की शुरुआत हो गई है