देश
भारतीय हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में सर्वसमाज हिंदू महासभा के तत्वाधान में असंख्य भगवा ध्वज का वितरण
जय श्रीराम के उद्घोष के साथ हिंदू नववर्ष उल्लास पूर्वक देशभर में मनाया जा रहा
जयपुर में बुधवार को भारतीय हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में ध्वजाधीश गणेश मंदिर बड़ी चौपड़ पर सर्व समाज हिंदू महासभा के तत्वाधान में असंख्य भगवा ध्वज का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में हाथोज धाम के बालमुकुंद आचार्य, घाट के बालाजी के सुदर्शनाचार्य जी महाराज, महाराज ,भागेंद्र व्यास, पार्षद कुसुम यादव, महासभा के संस्थापक चंद्रप्रकाश भाड़ेवाला, संयोजक अजय यादव, एडवोकेट पियूष, समाजसेवी पीके उपाध्याय,पूर्व उप महापोर मनीष पारीक इत्यादि की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया गया ।
साथ ही भाड़ेवाला ने बताया कि रामनवमी तक शहर में अलग-अलग स्थानों पर लाखों की संख्या में भगवा ध्वजाओ का वितरण किया जाएगा ।